बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर क्षेत्र में रहने वाली युवती करीब ढाई साल से बदायूं जिले के बिसौली युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने विवाह करने का भी मन बनाया. दोनों की रजामंदी से विवाह की तारीख भी तय हो गई. इसी रविवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर में युवती के घरवालों की मौजूदगी में शादी कराने के लिए सभी तैयारियां भी की गई। एक तरफ युवती सोलह सिंगार कर दुल्हन बनकर मंडप में दूल्हे का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान दूल्हे ने किसी बात को लेकर शादी करने का इरादा बदल गया. दुल्हा, युवती के साथ शादी करने से इनकार करने लगा और मौका पाकर वहां से भाग गया. तो दूसरी और मंदिर के मंडप में बैठी दुल्हन को जब इस बात की भनक लगी तो दुल्हन ने अपने प्रेमी को फोन किया तो युवक बहाने बनाने लगा और कहने लगा कि वह अपनी मां को लेने के लिए बदायूं जा रहा है.
जैसे ही दुल्हन ने ये बात सुनी कि उसका प्रेमी अपनी मां को लेने बदायूं जा रहा है, तब युवती को भी शक हो गया कि यह विवाह से भागने की कोशिश कर रहा है. यह बात सुनकर दुल्हन पीछा करने लगी और उसे बरेली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा थाने के सामने पकड़ लिया. जबरन दूल्हे को बस से उतार तक मंडप की ओर ले जाने लगे. करीब 2 घंटे तक ड्रामा हुआ. यह सब देखने के लिए भीड़ भी वहां जमा हो गई. फिर बाद में परिवार के लोगों से बातचीत हुई और बड़े-बुजुर्गों ने आपस में समझौता किया और दोनों का विवाह भमोरा के मंदिर में करा दिया गया.
ढाई साल का प्रेम…जब चढ़ा परवान… तभी बदल गया दूल्हे का इरादा… मंडप छोड़ भागा… फिर दुल्हन ने लगाई दौड़… 20 किमी बाद दबोचा…फिर
Previous Articleअखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पंजीयन क्रमांक का दुरूपयोग कर सामाजिक बंधुओं को भ्रम में डालना, क्या यह उचित है?-मनोज वर्मा
Next Article जल्दबाजी नहीं आसानी से बदले जा सकेंगे 2000 के नोट
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.