जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल के करकमलों से जिले के 10 दिब्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को सदभावना दिवस के अवसर पर एक डी आई पी योजनान्तर्गत 10 दिव्यांग जनो को आज के परिवेश में प्रचलित अत्याधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण यथा स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन,टैब, डेजीप्लेयर, रोलेटर, डिजिटल हियरिंग एड्स इत्यादि सहायक उपकरण जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज्य अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, एडीआईपी योजना के नोडल अधिकारी डॉ.संकेत रावत, उप संचालक श्री टी.पी.भावे, लाईवलीहुड कॉलेज के नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान की गयी। वितरण के पूर्व दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण,थर्मल स्केनिंग किया गया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री भावे ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत 04 कैम्प आयोजित किये गये थे जिसमें जिला के 998 दिव्यांगों को विभिन्न कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हांकित किये गये हैं । जिन्हें कोविड 19 -एडवायजरी का पालन करते हुए प्रदान किया गया।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी