मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में एक 4 साल का मासूम शामिल है। पुरी घटना सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी की है। घटना शनिवार दोपहर की है, यहां खूबत घाटी के पास ट्रक और कार आपस में टकरा गए, जिसमें मां-बेटे समेत 4 साल के मासूम की मौत हो गई। कार में 2 बच्चे समेत 6 लोग सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती गया। जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार ग्वालियर से राजस्थान के सिमरनिया में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। कार में ग्वालियर के किला गेट क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय बाबु लाल अग्रवाल उनके बड़े भाई घनश्याम दास अग्रवाल, पत्नी जयमाला अग्रवाल, बेटा प्रियांक अग्रवाल, प्रियांक का बड़ा भाई पीयूष का बेटा पार्थ और बेटी दिशा सवार थे।
What's Hot
Previous Articleहीरक जयंती पर रायपुर मेडिकल कॉलेज को मिला उपहार
Next Article पुलिस विभाग में हुआ तबादला, 26 हुए इधर से उधर