जौनपुर। शीतला चौकियां धाम स्थित कुंड “तालाब” में शनिवार सुबह हजारों की संख्या में तड़प रही मछलियां पानी के सतह सीड़ियो पर आ गई। मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद के क्षेत्रीय सुपरवाइजर राकेश ने पूरे तालाब में चुने का छिड़काव सफाई कर्मचारियों द्वारा कराया गया। साथ ही जलकल द्वारा तालाब में ताजा पानी भी छोड़ा गया। ज्ञात हो की शीतला चौकियाँ धाम स्थित कुंड “तालाब” में वर्तमान समय में में छमता से ज्यादा मछलीया मौजूद हैं जिसके कारण पूर्व में हुए बरसात पानी के कारण तालाब के पानी का तापमान अधिक होने के कारण मछलियां तड़प रही है। वही सतह के उपर सीढ़ियों पर मछलियाँ बदहवास हालत गंभीर स्थिति में पड़ी देखी जा रही है। वहीं कई मछलिया मृत अवस्था में पड़ी हुई है। जिसे सफाई कर्मचारियों द्वारा तालाब से बाहर निकाला गया।
क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि तालाब की मछलियाँ मत्स्य विभाग द्वारा यहां से निकालकर नदी में छोड़ दिया जाए जिससे तालाब में कम मछलियां होने से शायद स्थिति ठीक हो जाए। और मछलियाँ सुरक्षित रहे। उक्त स्थिति को देखते हुए लोगो ने मत्स्य विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द स्थिति को देखते हुए मछलियों के रखरखाव को लेकर ध्यान दे नहीं तो आने वाले दिनों में कई हज़ार मछलियां तड़प तड़प का मर जाएगी।जिसके बदबू दुर्गध से क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है। जिला प्रशासन मत्स्य विभाग जल्द से जल्द संज्ञान में ले जिससे आने वाले दिनों में तालाब की मछलियां सुरक्षित रहे।हे।

