
रायपुर। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति ने जलमग्न साईं नगर के लिए जल सत्याग्रह करने का ऐलान किया है। साथ ही इस क्षेत्र के उदासीन पार्षद के खिलाफ हल्ला बोल करने की बात समिति के सदस्यों द्वारा कही गई है। समिति के सदस्यों ने बताया कि कल जब साईं नगर की इन्हीं जल मग्न सडक़ों पर निकटतम विधानसभा चुनाव में रूलिंग पार्टी की वर्तमान विधायक के पक्ष में यही पार्षद वोट मांगने हम मतदाताओं के पास पहुंचेंगे तो इनको तो नहीं किंतु विधायक को बेहद बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। उसकी ठोस वजह निम्नानुसार है जिनके समाधान के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है-
01- 100 घरों की बड़ी आबादी वाले करीब 500 मतदाताओं के मन में यही जन आक्रोश है कि पार्षद की एक नहीं दोनों ही बार की विजिट जलमग्न के दौरान जो हुई थी वह बेहद ही बुरी तरह से फ्लॉप शो सिद्ध हुई है क्योंकि पंजाब केसरी रोड पर जेसीबी से कच्ची नाली बनाने का झूठा वादा खोखला साबित हुआ!
02 – बालाजी ग्रुप का बड़ा निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के बाजू से साईं नगर जोरा की जल निकासी आज तक नहीं कर पाए
इसके दुष्परिणाम डेंगू से प्रकोपित होकर साईं नगर के परिवार झेल रहे हैं।
04- साईं नगर जोरा में प्रवेश करते ही मंदिर परिसर के सामने की मुख्य सडक़ पर घुटनों-घुटनों तक जबरदस्त जल भराव जन स्वास्थ्य के बेहद ही विपरीत है। बहुत बार संज्ञान में लाया गया पार्षद के द्वारा खोखला वादा भी किया गया कि नगर निगम की जेसीबी से सब ठीक कराया जाएगा जो की आज तक नहीं कराया गया।
05 – स्ट्रीट लाइट के मामले में भी साल गुजर जाएगा लेकिन बिगडक़र बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के बदले आज तक नई स्ट्रीट लाइट नहीं दी गई, सांप बिच्छू जैसे विषधरों के बिलों में भी पानी भर जाने से अंधेरों में परिवारों को हर हमेशा डर बना रहता है। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर आज के आज ही वर्तमान विधायक जी की इमरजेंसी विजिट जनहित में करने की दिलो जान से कोशिश करेगी।