
रायपुर। राजधानी रायपुर समीपस्थ मंदिर हसौद स्थित ग्राम गोढ़ी अपना घर आश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम में असहाय, बीमार, आश्रय विहीन प्रभुजी को लाकर यहां भर्ती करते है, उसका समय-समय में इलाज करते हैं। शिविर में एमजीएम नेत्रालय हॉस्पीटल के द्वारा 76 प्रभुजी (लोगों) की आंखों की जांच की गई जिसमें 15 प्रभुजी को चश्मा लगेगा और 10 प्रभुजी का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। एमजीएम हास्पीटल से 8 स्टाफ आये थे। आपको बता दें कि इस आश्रम का संचालन शकुंतला गोपाल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। अपना घर आश्रम के संस्थापक वंदना गु्रप के गोपाल प्रसाद अग्रवाल, अध्यक्ष गोपाल सुल्तानिया, सचिव आर.के.नागपाल है।