नेशनल थाईबॉक्सिंग चैम्पियनशिप हैदराबाद तेलंगाना 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की 20 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। जिसमे शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 6 बच्चों ने 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 2 कांस्य पदक हासिल किया। थाईबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की रायपुर के खिलाड़ियों के साथ शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 6 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय रेफ्री राजेश कुमार ( TBSACG ) सचिव , कोच सत्येन्द्र पटेल, महिला कोच कृतिका के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। 15 से 17 सितम्बर तक बॉक्सिंग हॉल एल.बी. स्टेडियम हैदराबाद में आयोजन हुआ, जिसमे 20 राज्य से लगभग 500 खिलाड़ी सहित 55 ऑफिशिअल ने इस नेशनल थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। जिसमे तुषार श्रीवाश और अनंत अहार स्वर्ण पदक , कुणाल साहू और उदय चंद्रा रजत पदक , नमन जैन और अंश हरिनखेड़े ने कांस्य पदक हासिल किया। इन सभी खिलाडियों को शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के चैयरमेन श्री अवधेश शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली एवं प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू, टी एन रेड्डी, अभिषेक वर्मा, बृजेश चौरसिया, गिरी राव, भरतलाल साहू, शेख वाशिम, राम कुमार पाण्डेय, रमेश बरेठ, रवि सचदेव,योग ब्रांड एंबेसडर टिकेश पटेल ने शुभकामना एवं बधाईयाँ दी।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी