जशपुरनगर। दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायत पतराटोली में उपवन महिला एवं बाल विकास समिति के द्वारा गोबर से लकड़ी निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कुनकुरी विकासखंड के जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा भगत ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ममता कश्यप, कलेक्टर महादेव कावरे, वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, एसडीएम कुनकुरी रवि राही, जनपद सीईओ ज्योति बबली कुजूर, सरपंच, पंच और स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नती स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मशीन के माध्यम से गोबर से लकड़ी बनाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और जंगलों में अनावश्यक लकड़ी का कटाव भी रूकेगा। साथ ही जल-संरक्षण एवं संर्वधन को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने ग्राम वासियों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया है। जिला पंचायत सदस्य ममता कश्यप ने कहा कि जिले में नवाचार के तहत् मशीन के माध्यम से गोबर से लकड़ी बनाई जा रही है। अब लोग गोबर से बने लकड़ी का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। इससे जशपुर जिले के ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है।
उन्नति स्व-सहायता समूह की महिलाएं नवाचार के तहत् गोबर से बना रही है लकड़ी
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.