छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, रायगढ़ और कोरबा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इन जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक पी चंद्रा के मुताबिक बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश में मानसून की विदाई 10 से 15 अक्टूबर के आसपास होगी। इस बीच कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक पी चंद्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। मौसम साफ हो रहा है, इसलिए न्यूनतम तापमान गिरेगा।