Monday, July 28

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. अब चुनाव प्रचार का दौर और तेज होगा. पर इस बार चुनाव से पहले चुनाव आयोग भी एक खास अभियान पर काम करेगा. ये अभियान होगा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में शामिल करने के लिए सही वोटर लिस्ट जारी करने का.
चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों के ऐलान के दौरान बताया कि 17 अक्टूबर को एक बार फिर फाइनल वोटिंग लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार का काम चलेगा. पर आम लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल हैं. लोग जानना चाहते हैं कि वे कैसे अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें और पता करें कि क्या सही है और क्या गलत, अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कैसे कराएं. यहां हम आपको देंगे हर जानकारी.
वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
वोटर लिस्ट में आप अपना नाम कई तरीकों से चेक कर सकते हैं. सबसे आसान तरीका ऑनलाइन वाला है. यहां आपको पूरी डिटेल मिल जाती है और आप कोई गलती दिखने पर सुधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
यहां कई ऑपप्शन दिखेंगे, इनमें से Search in Electoral Roll पर क्लिक करना होगा. वैसे आप चाहें तो सीधे https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.
अब नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपने वोटर आईडी की ​डिटेल्स डालनी होगी.
डिटेल्स में नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स डालनी होती है.
अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में डालें और सर्च पर क्लिक करें.
वहीं पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड डालना होगा.
इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी और आप चेक कर पाएंगे कि ​वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.
एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें नाम
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के टेक्स्ट मैसेज में जाएं.
यहां EPIC लिखकर स्पेस दें और वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप करें
अब इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर भेज दें.
इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा.
यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको कोई जानकारी प्राप्त नहीं होगी.
इस तरह अपडेट कराएं जानकारी
अब सवाल ये उठता है कि अगर आपकी डिटेल्स में कोई गलती है तो उसे सही कैसे कराएं. चुनाव आयोग आपको गलती सही कराने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन देता है. आपको इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
यहां होम पेज पर ही आपको Objection for proposed inclusion/deletion of name in existing roll (फॉर्म 7), Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD (फॉर्म 8) मिलेगा.
अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन का चयन करके उस पर फिल फॉर्म पर क्लिक करें.
अब आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा. अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो पहले साइन-अप करना होगा.
साइन अप करने के बाद अपनी डिटेल्स डालें. जो करेक्शन कराना है उसे भी लिखें.
करेक्शन से संबंधित डॉक्युमेंट्स अटैच करके सब्मिट कर दें.

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Exit mobile version