छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी कड़ी में पहले चरण की 20 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू होगा। जिसमें बस्तर संभाग और राजनांदगांव के कवर्धा जिले की सीटें शामिल हैं। ये प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी। नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित है।
प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 5 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी।
7 और 17 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी है. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है।
Previous Articleविद्यार्थियों को अनुशासित नागरिक बनाते हैं खेल : डॉ. चंदेल