छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड )अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति,श्री बिरेंदर सिंह ने अपने उपयोग लायक शरीर के अंगों को दान करने की घोषणा की है।श्री सिंह ने बताया कि रक्त दान महादान के मंत्र को अपनाते हुए अनेक अवसर पर उन्होंने रक्त दान किया है,परंतु इस बार अपने अंग दान की घोषणा ,केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय अंतर्गत किया है, जिसे किसी जरूरत मंद पात्र व्यक्ति को बगैर किसी जाति , धर्म के भेद भाव किए,दिया आयेगा। श्री सिंह ने सभी लोगों से आवाहन किया है कि सभी हिंदू ,मुस्लिम, सिख इसाई ,आदि भारत में रहने वाले सभी लोग प्रेम सौहाद्र से रहे एवं जन कल्याण हेतु जहां तक संभव हो सके ,ऐसे कार्य भी करें ,क्योंकि मानवता ही पहचान है मानव की, तथा यही श्रेष्ठ धर्म है। उन्होंने अपने संदेश में ये भी कहा है कि हम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करें शोषण नहीं तो संतुलन बना रहेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियां खुशाल रहेंगी।