दिल्ली से सटे नोएडा के एक जाने-माने निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा से अश्लील हरकत और मारपीट की गई. पढऩे वाले छात्रों पर आरोप लगा है. छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छात्रा का कहना है कि पहले ही उसने मेल करके स्कूल प्रशासन को जानकारी दी थी. मगर, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
इस बाबत पुलिस ने अब स्कूल प्रशासन से जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-100 में जाने-माने निजी स्कूल में 9 अक्टूबर को 11वीं क्लास की छात्रा के साथ अश्लील हरकत और सेक्सुअल हैरेसमेंट किया गया. ये आरोप साथ पढऩे वाले छात्र और उसके साथियों पर लगा है.
छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल की ऑफिशल मेल आईडी पर की थी. अगले दिन 10 अक्टूबर को भी छात्रा के साथ इसी तरह की कुछ हरकत हुई. उसने दोबारा स्कूल प्रशासन को मेल करके जानकारी दी. मगर, स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.
इसके बाद डर की वजह से छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया. फिर 13 अक्टूबर को जब वो स्कूल गई तो साथी छात्र ने मौका देखकर फिर अश्लील हरकत की. विरोध करने पर उसने लात-घूसों की बरसात कर दी. इसके बाद छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. फिर पिता पुलिस को लेकर स्कूल पहुंचा और पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी छात्र को हिरासत में लिया.
पांच आरोपी छात्रों पर एफआईआर दर्ज
पीडि़त छात्रा के पिता ने कहा, मेरी बेटी ने फोन करके जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस को फोन किया और स्कूल पहुंचे. पुलिस में आरोपी छात्र को हिरासत में लिया. मामले में छात्र सहित पांच छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अगर स्कूल प्रशासन समय रहते कोई ठोस कदम उठा लेता तो शायद ऐसा न होता.
What's Hot
स्कूल में 11वीं की छात्रा से अश्लील हरकत… शिकायत करने पर छात्रों ने किया ऐसा काम…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

