रायपुर। नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स सेल और मंदिर हसौद थाना पुलिस ने 90 किलो गांजा के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से गांजा की खेप ला रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर करवाई करते हुए तस्करों को एनएच- 53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास से दबोचा गया। जब्त गांजा की कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दरअसल 16 अक्टूबर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा परिवहन करते महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन और व्यक्तियों की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत एन एच – 53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास वाहन को आता देख टीम के सदस्यों ने वाहन को रोकवाया। वाहन में 3 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुण्डा एवं हितेश प्रधान निवासी अंगुल ओडिशा बताया। उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग पैकेटों में रखें कुल 91 किलो 240 ग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त टाटा मान्जा कार क्रमांक जी जे/21/ए ए/6123 तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 14,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 600/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
सत्यप्रिया मांझी पिता सुदर्शन मांझी उम्र 30 साल निवासी गोजा पथर थाना किशोर नगर जिला अंगुल उडीसा।
प्रदोश मुण्डा पिता विनोद मुण्डा उम्र 30 साल निवासी खोदर थाना किशोर नगर जिला अंगुल उडीसा।
हितेश प्रधान पिता दुखी श्याम प्रधान उम्र 19 साल निवासी गोजा पथर थाना किशोर नगर जिला अंगुल उडीसा।
कार्रवाई में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेंद्र भार्गव, आर. अविनाश सिंह, रवि तिवारी, विकास क्षत्री, खेमलाल कौशिक एवं अजय कुमार कौशल तथा थाना मंदिर हसौद से सउनि छक्कन साहू, गोकुल साहू, आर. दिनेश झा एवं निहाली राम साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, 90 किलो गांजा के साथ 3 गिरफ्तार
Previous Articleछत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
