मुख्य सचिव ने कहा अनुमति के लिए प्रयास करूँगा
रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन से भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के नेतृत्व में मंत्रालय में भेंट कर प्रदेश के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को केन्द्र के समान केन्द्र के देय तिथि जुलाई 23 से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई राहत देने हेतु चुनाव आयोग से अनुमति लेकर दीवाली पूर्व आदेश जारी करने की मांग की। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि वे चुनाव आयोग से अनुमति लेने प्रयास करेंगे. प्रतिनिधि मण्डल में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, प्रदेश महामन्त्री अनिल गोल्हानी, रायपुर जिला के अध्यक्ष पं. आर जी बोहरे तथा कार्यालय मन्त्री नागेंद्र सिंह शामिल रहे. जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विगत 27 अक्टूबर 23 को केन्द्र सरकार ने अपने पेंशनर्स और फेमली पेंशनरों के लिए 1 जुलाई से 4 प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि की गई जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को भी महंगाई राहत में वृद्धि की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन से पूर्व सरकार की भांति आचार संहिता की स्थिति में चुनाव आयोग से अनुमति लेकर केंद्र के समान जारी 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी का आदेश जारी करने की मांग की गई। मुख्य सचिव को पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की दीपावली को आनंदमय बनाने हेतु तुरन्त पहल करने का अनुरोध किया। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्य सचिव से प्रतिनिधियों की बहुत सकारात्मक और अच्छे माहौल में चर्चा हुई और मुख्य सचिव द्वारा अनुमति हेतु चुनाव आयोग को प्रस्ताव प्रेषित करने की सहमति जताई है। ज्ञात हो कि सम्प्रति राज्य में चुनावी आचार संहिता में मुख्य सचिव ही शासन प्रशासन के प्रमुख दायित्व में हैं. मुख्य सचिव से हुई सकरात्मक चर्चा होने पर पेंशनर्स महासंघ ने खुशी जाहिर किया है और भरोसा जताया है कि वे दीवाली के पूर्व वित्त विभाग से आदेश प्रसारित कराकर राज्य पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को खुशी की सौगात देंगें.