
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के समिति भवन में अपने अपने घरों के अलावा दीपावली की रात्रि में सामूहिक रूप से लक्ष्मी जी की पूजा और आरती हुई। इसी दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी का जन्म दिवस समारोह भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में भी आरती पूजा के उपरांत आकर्षक आतिशबाजी भी हुई और साथ ही प्रसाद वितरण भी हुआ। संतोष शर्मा सचिव, सुरेश सोनी कोषाध्यक्ष, मिथिलेश श्रीवास्तव, छोटेलाल ठाकुर, द्रौपदी सूर्यवंशी, डॉ विजय कुमार कोस्टा, इंद्र कुमार ठाकुर, आलोक झा, जैनु झा, गोविंद माधव झा, माधव कृष्ण झा, अमित सिंह, डॉ माधव पांडे, छगनलाल साहू, नीरज शर्मा, गरिमा शर्मा, प्रमोद सिंह, माला उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, निशा सोनी, मोहित यादव, डी सुरेश राव, अमन सिंह ठाकुर और आशु वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।