कोरिया वन मंडल के अंतर्गत खडग़वां परिक्षेत्र में वोट देने निकले एक ग्रामीण को एक हाथी ने कुचल कर मार डाला. सूचना मिलने पर कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो मौके पर पहुंचीं. डीएफओ ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देकर उन्हें ढांढस बंधाया. शुक्रवार सुबह 11.00 बजे के आसपास खडग़वां के ग्राम मंगोरा के पास बभनी नदी और हसदेव नदी के संगम पर एक हाथी विचरण कर रहा था. उसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण इक_ा हुए थे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक बढ़ गया है. शुक्रवार (17 नवंबर) को एक हाथी ने एक ग्रामीण की कुचलकर मार डाला. 25 वर्षीय उमेंद्र सिंह घर से मतदान करने के लिए निकला था. तभी उसकी नजर भीड़ पर पड़ी. वह भीड़ देखकर रुक गया. वहीं, हाथी भारी भीड़ को देखकर अचानक दौड़ पड़ा. इससे वहां हड़कंप मच गया और लोगों में अफरा तफरी मज गई. हाथी को दौड़ते देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच उमेंद्र के पास पहुंचा और उसे दौड़ते हुए कुचल दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Previous Articleआईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.