कांकेर। जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने में अहम भूमिका निभाने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों का शनिवर को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नरहरपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक-165 पथर्रीनाला के बीएलओ रमाकांत कश्यप ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मतदान वाले दिन गांव के एक बुजुर्ग मतदाता जंगलसिंह काफी अनुनय-विनय के बाद भी वोट डालने को राजी नहीं हुए, यहां तक कि इससे बचने के लिए वे जंगल की ओर भाग निकले। इस बात का पता उन्हें (बीएलओ को) चलने पर कुछ लोगों की मदद से उनकी पतासाजी कर उन्हें जंगल से मतदान केन्द्र लाया गया और वोट कराया गया। बीएलओ ने यह भी बताया कि जंगल सिंह जो 80 साल से भी अधिक आयु के हैं, ने अपने जीवन में पहली बार वोट किया। ज्ञात हो कि यहां 92.20 प्रतिशत मतदान पड़ा। इसके अलावा झुलनातेन्दु मतदान केन्द्र के बीएलओ उत्तम नेताम ने बताया कि ग्राम पटेल और बुजुर्गों की रायशुमारी से गांव में एक-एक वोटर को मतदान केन्द्र तक लाने स्थानीय स्तर पर प्रयास किया। उक्त मतदान केन्द्र में पिछले चुनाव के मुकाबले 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रावस मतदान केन्द्र के बीएलओ बसंत उईके ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान केन्द्र दुधावा-2 के बीएलओ ने बताया कि उन्होंने गांव से बाहर निवासरत 15 मतदाताओं से सतत् सम्पर्क किया। परिणामस्वरूप उनमें से 12 ने यहां आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र खमढोड़गी के बीएलओ रामप्रसाद पोया ने बताया कि धान कटाई का समय था, लेकिन लगातार जागरूक करने के चलते गांव के अधिकांश मतदाताओं ने वोट डाला।
What's Hot
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.