जगदलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर जिले में धान खरीदी के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित धान खरीदी की निरंतर जांच की जा रही है। जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिसके फलस्वरूप जांच दलों द्वारा विगत रात्रि उड़ीसा राज्य की सीमा में तीन मालवाहक वाहनों से करीब 340 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। उक्त जब्त धान सहित वाहनों को नगरनार पुलिस थाने में सुपुर्द कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जांच दल के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार लखीराम पाण्डे ने इस बारे में बताया कि कलेक्टर विजय दयाराम के. निर्देशासनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर नन्द चैबे के मार्गदर्शन में गठित जांच दल द्वारा 07 दिसम्बर की रात्रि में उड़ीसा राज्य के सीमा पर निगरानी रखकर सघन जांच करने के दौरान चैकावाड़ा-माचकोट रोड रेल्वे क्रासिंग में अशोक लिलेंड मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी-केआर 1751 से 40 बोरी अवैध धान बस्तर जिले में परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह धनपूंजी जांच नाके में दो टाटा 709 मालवाहक वाहन क्रमांक ओडी 10-0158 तथा ओडी 10 पी-6937 से डेढ़-डेढ़ सौ बोरी कुल 300 बोरी अवैध धान का बस्तर जिले में परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उक्त जब्त सभी धान और वाहनों को नगरनार पुलिस थाने के सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज कराया गया है और मंडी सचिव द्वारा मंडी अधिनियम के तहत सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के लिए कलेक्टर विजय ने जांच दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना करते हुए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सघन जांच किये जाने की दिशा में उत्साहवर्धन किए हैं।
What's Hot
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

