केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान
सीबीएसई की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है। इसमें परीक्षा की तारीखों का विशेष ध्यान रखा गया है।
डेटशीट डाउनलोड की प्रक्रिया
सीबीएसई की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा और लेटेस्ट न्यूज के कॉलम में जाकर सीबीएसई क्लास 10 बोर्ड एग्जाम 2024 डेटशीट या सीबीएसई क्लास 12 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
What's Hot
Previous Articleछत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम में दीपावली जैसा माहौल… रंगीन रौशनी से जगमगा उठा बगिया
Next Article ‘एनिमल’ बनीं अब तक की 5वीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.