इस साल मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा. जबकि अर्जुन अवॉर्ड के लिए स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. बता दें कि यह सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित करते हुए उसी दौरान दिए जाएंगे. यह घोषणा खेल मंत्रालय ने की है. यह सभी अवॉर्ड राष्ट्रपति द्वारा खिलाडय़िों को प्रदान किए जाएंगे. खेल मंत्रालय के मुताबिक, इस बार मोहम्मद शमी समेत 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा. जबकि मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया जाएगा. यह सभी अवॉर्ड इन एथलीट्स को अपने खेल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने बताया है कि समितियों की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने इन सभी खिलाडय़िों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड के लिए चुना गया है. मंत्रालय ने सभी अवॉर्ड पाने वाले खिलाडय़िों, कोचों और संस्थाओं की लिस्ट भी जारी की है.
इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार इस प्रकार दिए जाएंगे
खेल रत्न अवॉर्ड
चिराग शेट्टी-बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-बैडमिंटन
अर्जुन अवॉर्ड
ओजस प्रवीण देवताले-तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी-तीरंदाजी
श्रीशंकर-एथलेटिक्स
पारुल चौधरी-एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन-बॉक्सर
आर वैशाली-शतरंज
मोहम्मद शमी-क्रिकेट
अनुश अग्रवाल-घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह-घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर-गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक-हॉकी
सुशीला चानु-हॉकी
पवन कुमार-कबड्डी
रितु नेगी-कबड्डी
नसरीन-खो-खो
पिंकी-लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर-शूटिंग
ईशा सिंह-शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह-स्क्वैश
अयहिका मुखजी-टेबल टेनिस
सुनील कुमार-रेसलिंग
अंतिम-रेसलिंग
रोशीबिना देवी-वुशु
शीतल देवी-पैरा आर्चरी
अजय कुमार-ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव-पैरा कैनोइंग
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, इन 2 खिलाडिय़ों को खेल रत्न
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
