छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम बनने के बाद आज पहली बार रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान रायगढ़ की जनता ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया। सीएम साय के साथ रायगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक और केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान रायगढ़ की जनता ने अपने विधायक और सीएम साय का भव्य सवागत किया। स्वागत के बाद दोनों नेताओं ने कबीर चौक से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया।रोड शो के बाद सीएम साय ने बड़ा बयान दिया है। सीएम साय ने कहा कि, सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ पहुंचा। जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया, मैं अभिभूत हूं। मैं जनता का आभारी हूं। जनता के विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पिछली सरकार घोटाले की सरकार रही, चावल ही नहीं अनेकों घोटाले पिछली सरकार ने की। पीएम मोदी ने पांच किलो प्रति व्यक्ति चावल देने की जो घोषणा की थी उसे पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। अब 2028 तक गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबों को मिलेगा।
रायगढ़ में सीएम विष्णुदेव का रोड शो, कहा –जनता के विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करूंगा…
Previous Article12 LPG सिलेंडरों के फटने से मची भगदड़
Next Article बोनस के पैसों से घर में लाएंगे खुशियां
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

