हिट एंड रन को लेकर आए नए कानून के बाद मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ ट्रक ड्राइवर्स ने हड़ताल कर दी है, तो वहीं अब इसका असर पेट्रोल पंप पर दिखना शुरू हो गया है. लोगों को जैसे ही लगा कि ट्रकों के पहिए थमने से पेट्रोल की किल्लत हो जाएगी, तो लोग पेट्रोल पंपों की तरफ कूच कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल पंप पर जबरदस्त भीड़ हो गई है. राजधानी भोपाल के पेट्रोल पंपों पर लोग घंटों कतार में लगे हुए हैं, जिससे कइयों को ड्यूटी पर जाने में भी देरी हो गई है. लोगों को पेट्रोल खत्म होने का डर सता रहा है. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गुस्साए ट्रक चालकों ने खंडवा-वडोदरा स्टेट हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई ट्रेलर, ट्रक और बसों के पहिए थम गए. वहीं, पुलिस के साए में पेट्रोल का वितरण हुआ. वाहन चालकों की देशभर में हड़ताल के चलते सभी स्थानों पर बुरा असर पड़ा है. मंगलवार को ट्रक चालकों ने खंडवा वडोदरा स्टेट हाइवे पर प्रदर्शन किया. इसके चलते दोनों छोर पर ट्रेलर ट्रक और बड़ों की कतार लग गई. एक ट्रक ऑपरेटर का कहना है, यह ड्राइवरों के खिलाफ काला कानून है. इसे वापस लिया जाना चाहिए. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. वहीं, दूसरी ओर शहर के तमाम पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका है. केवल सनावद रोड पर स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर लोगों की सोमवार रात से भीड़ लगी है. पेट्रोल के लिए लंबी कतार में लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं. दूध बेचने वाले, सब्जी वाले, छाछ बेचने वाले सहित स्टूडेंट भी कतार में लगकर पेट्रोल की जुगाड़ में लगे हैं. इंदौर में होने वाली बैंक क्लर्क की एग्जाम के लिए स्टूडेंट बाइक से इंदौर जाएंगे. पेट्रोल और डीजल नहीं मिलने से सभी तरफ कोहराम मचा है. चारपहिया वाहनों के चालकों के हड़ताल पर जाने से कई व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं. आम नागरिक भारी परेशान हैं.
भूखे-प्यासे बस स्टैंड पर बैठा है परिवार
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर देवल निवासी कमला बाई सोमवार से इंदौर जाने के लिए बस स्टैंड खरगोन में फंस गईं. 6 वर्षीय बच्चों के साथ में दोनों महिलाएं ठंड में रात भर बस स्टैंड के पास एक दुकान के आंगन में बैठी रहीं. सुबह से बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही हैं. ना तो वह देवल लौट पा रही हैं और ना ही इंदौर जाने के लिए कोई साधन मिल रहा है.
टैंकर-ट्रकों के पहिए थमे, पुलिस के साए में यहां बंट रहा पेट्रोल
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

