रायपुर। बेमेतरा जिला में भारी बारिश होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खारुन और शिवनाथ नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। बरसात का पानी गॉव और घरों तक भी पहुंच गया है। जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा लगातार गॉव-गॉव में पहुंचकर हालातो का जायजा ले रहे है। बेमेतरा जिला में विराजमान सिद्ध पीठ माता सिध्दि मंदिर (संडी) भी जलमग्न हो गया है। जिला पंचायत सभापति टिकरिहा ने अपने साथियों के साथ मंदिर पहुंचकर माता जी से जल संकट शीघ्र दूर करने के लिए प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सभापति टिकरिहा ने बताया कि मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में बहुत दूर तक जल भराव हो गया है। जिसका जायजा भी लिया। भारी बारिश होने से जल भराव हो गया है। अब नदियों के जल स्तर कम हो रहे है। इस अवसर पर सेवाराम साहू (सरपंच प्रतिनिधि), परमेश्वर साहू, ईश्वरी साहू, समलु निषाद, दुर्गा यादव, अंगद साहू, नागेश निषाद, कामता, परमा साहू, सनी देवांगन, रोहन टिकरिहा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
