जांजगीर-चांपा। जिले के सलखन गाँव में सामने आएं दो नाबालिगों के हत्या के मामले को महज 36 घंटे के भीतर सुलझा लेने का दावा किया हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या दोतरफा प्रेम प्रसंग के चलते हुई हैं। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इनमे तीन हत्यारे नाबालिग हैं। जांजगीर चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 7 जनवरी थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलखन के दो बालक अचानक गुम हो जाने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इस मामले मे थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 17/2024 एवं 18/2024 धारा 363 मेंं मामला दर्ज कर मृतक की पतासाजी की जा रही थी। जांच के दौरान 12 जनवरी को पुलिस का सूचना मिली कि ग्राम बरभांठा नहर पुल में नहर के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव सेमरा से गोदना की तरफ आ रही नहर में पानी खुल जाने से बहकर आकर फंसा है, जिसे बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही दौरान शव की पहचान गुम नाबालिग के रूप में हुई। जिसकी हत्या कर नहर में छुपाने का प्रयास किया गया था। तलाशी के दौरान दूसरे गुम हुए बालक का शव भी उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसा मिला। दोनों की हत्या की आशंका पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट अनुसार सिर में घातक चोट पहुचाने से सिर फटने के कारण मृत्यु होने से उक्त प्रकरण में धारा 302,201 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान रास्ते के सीसीटीव्ही फूटेज एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तथा मुखबीर की सहायता से क्लू के अनुसार एक नाबालिग से सादे वेश भूषा में उनके परिजनों के समक्ष पूछताछ किया गया जिसने बताया कि उसका तथा मृतक दोनों ही अपने स्कूल में पढऩे वाली नाबालिक प्रेमिका को चाहते थे। इसी बात को लेकर उनमें आपस में मनमुटाव था। जिसके चलते उसने अपने दो अन्य साथियों और मुख्य आरोपी हेंमत प्रसाद बंजारे और प्रभात भैना को साथ लेकर हत्या का प्लान बनाया। योजना के अनुसार सभी आरोपियों ने मृतक नाबालिग को उसकी प्रेमिका से मिलवाने के लिए 10.30 बजे लगभग ग्राम बरभांठा के पानी टंकी के पास से सेमरा की ओर सूखी नहर तीसरे फॉल के पास बुलाया गया था। सभी योजना अनुसार नहर के झाडियों में लोहे की राड तथा पाईप लेकर छुपे थे। जैसे ही वो वहां पहुंचे सभी नेलोहे की रॉड एवं पाईप से दोनों के सिर में प्राण घातक प्रहार कर हत्या कर नहर के फॉल में दोनों के शवों को गढढे् में डालकर पास के खेत से धान का पैरा लाकर ढंक दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के मोटर सायकल को घटना स्थल से लगभग 2 किमी दूर मुडपार रोड के किनारे तालाब में छिपा दिये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाईप, मोबाईल, पहने अपने-अपने कपड़े को अपने-अपने घर में छिपा दिया। मामले का खुलासा होते ही पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड तथा पाईप बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल कराया गया है।
What's Hot
Previous Articleप्रधानमंत्री जो भी योजनाएं तैयार करते हैं, उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी करते हैं : विष्णु देव साय
Next Article अफेयर का शक, साजिश और दर्दनाक मौत…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
