एक फ्रांसीसी महिला को ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर बिना कपड़ों के अपना वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने रविवार को इसके लिए माफी मांगी लेकिन पूरी तरह से नग्न होने की बात से इनकार किया है। महिला का कहना है कि उन्होंने पुल पर स्टंट यौन शोषण की तरफ ध्यान आकर्षित करने के मकसद से किया था। बता दें कि गंगा नदी पर बना ये पुल लगभग एक सदी पुराना है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि 27 वर्षीय महिला जिनकी पहचान मैरी हेलेन के तौर पर हुई है उसे लक्ष्मण झूला पर अपना वीडियो पोस्ट करने के बाद इंटरनेट कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस स्टेशन प्रमुख आरके सकलानी ने कहा, उन्होंने हमें बताया कि वह ऑनलाइन बीड्स के हार बेचती हैं और वीडियो का उद्देश्य उनके व्यवसाय को बढ़ावा देना था। हालांकि एएफपी को दिए बयान के अनुसार मैरी हेलेन ने कहा कि जब उन्होंने स्टंट किया तब कोई भी आस-पास नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा देश में यौन शोषण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए किया। उन्होंने कहा, मैंने लक्ष्मण झूला पर कुछ कपड़े उतारे क्योंकि हर बार जब मैंने पुल पार किया तो मुझे लगा कि मेरा शोषण किया जा रहा है। मेरी भारतीय बहनों और साथी महिला यात्रियों ने भी निश्चित रूप से ऐसा ही अनुभव किया होगा। उन्होंने आगे कहा, वीडियो का मुख्य उद्देश्य देश में शोषित महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बनाने में मदद करना और अपमानजनक विवाह या स्थितियों को छोडऩा था, जहां कोई अन्य विकल्प या मदद उपलब्ध नहीं है। पुलिस का कहना है कि मैरी हेलेन को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया। जांच के तहत उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। (एजेंसी)
What's Hot
लक्ष्मण झूला पर वीडियो बनाने के लिए विदेशी महिला ने मांगी माफी, कहा…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
