रायपुर। सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और पूजन से शुरू हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सुनील पांडेय, कृष्णा यादव, विरेन्द्र मिश्रा और पूर्व छात्र सदस्य जय सिंह राठौर, ऋषभ यादव आदि रहे।

इस अवसर पर बहुत ही खूबसूरत ढंग से ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर के बच्चों द्वारा बहुत अच्छे-अच्छे कार्यक्रम और सूर्य नमस्कार को अविश्वसनीय रूप से दिखाया गया। पूर्व छात्र सदस्य भी शामिल रहे।