दंतेवाड़ा । खाद्य निरीक्षक का जिला दंतेवाड़ा से जिला बेमेतरा में स्थानांतरण होने तथा उन्हें स्थानांतरित जिला के लिए भारमुक्त किये जाने के कारण पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश को संशोधित करते हुए जिले में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी व खाद्य निरीक्षको का कार्य विभाजन कर उन्हें निम्न विकासखण्ड आबंटित किया जाता है। जिसमें सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा नगरीय निकाय दंतेवाड़ा, प्रमोद कुमार सोनवानी खाद्य निरीक्षक नगरीय कुआकोण्डा नगरीय निकाय किरंदुल तथा सचिन कुमार खाद्य निरीक्षक कटेकल्याण तहसील बचेली के अंतर्गत दंतेवाड़ा ग्रामीण एवं नगरीय निकाय बचेली का सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक विभाग से संबंधित समस्त कार्यों का संपादन करेंगे।