Monday, July 28

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी कमर कसी हुई नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए है। प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस में लगातार कई बैठकों का दौर है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा ने भी अपनी आवाज बुलंद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य के 11 लोकसभा सीटों में से 4 लोकसभा सीटों में कूर्मियों को टिकट दिये जाने की मांग की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा (चंदू) ने कहा है कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दल भाजपा एवं कांग्रेस से यह मांग करती है कि छत्तीसगढ़ के चार लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, महासमुंद एवं बिलासपुर से कूर्मि प्रतिनिधियों को टिकट दिया जाये ताकि हमारे समाज के समाजसेवी देश और राज्य के विकास में भी अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि उनका संगठन अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा सामाजिक स्तर पर विविध आयोजन और कार्यक्रमों के जरिए समाज के लोगों को एकजुटता के साथ जोड़े रखा है। साथ ही महासभा की अपनी एक विस्तृत कार्यकारिणी भी है, जो हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि कूर्मि प्रतिनिधियों को रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद एवं दुर्ग लोकसभा सीट से टिकट मिलती है, तो मैं निश्चिंत होकर कहना चाहूंगा कि हमारे समाज के लोग जीतकर अवश्य आएंगे और पार्टी के रीति-नीति को आम जनता के सामने रखेंगे। इसलिए कूर्मि समाज के लोगों को लोकसभा के चुनावों में ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया जाए। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की स्थापना 1884 में लखनउ में हुई थी, अर्थात कूर्मि इतिहास में यह 140 वर्ष पुरानी संस्था है। छत्तीसगढ़ में उक्त संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ष 1948 एवं 1966 को स्व.डॉ. खूबचंद बघेल एवं वर्ष 1979 से 1983 तक स्व.धनीराम वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेतृत्व प्रदान किये थे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1979 को अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन का आयोजन हुआ था। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा में कई फिरकों के प्रतिनिधिगण शामिल है, जिनमें पटेल, कटियार, कन्नौजिया, घोरचढ़, घोरपड़े, सचान, राठौर, जाधव, मराठा, गंगवार, गहरवाल, सुर्यवंशी, पटनवार, भोसले, मनवा, चंद्रनाहू, दिल्लीवार, चंद्रा, गभेल, सनाड्ये, अघरिया, पाटनवार, चंदनिया, गहवई, कन्नौजिया, तिरेला, सुरेठी, बैसवारे, देशहा, परगिया, सिंघरौल, राजवाड़े, सिंघरौर, बंधइया, बैस, चन्द्रौल शामिल है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पूरी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण फिर, क्षेत्रवार स्थिति, प्रत्याशी की छवि जैसे तमाम जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव की तरह नए चेहरे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दे सकती है। वहीं कुछ जगहों पर पुराने चेहरे भी मैदान में वापसी कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Exit mobile version