
रायपुर। ज्योर्तिमठ आवांतर भानपुरा पीठ, मंदसौर मध्य प्रदेश के स्वामी जी अपने एक दिन के प्रवास पर उनके गुरु बहन श्रीमती जानकी वर्मा के निवास पर साईं नगर जोरा में दर्शन देने के लिए पधारे। राज्य अतिथि का दर्जा हासिल संत जी के दर्शन लाभ के लिए आसपास की कॉलोनी जैसे कृषक नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, जोरा धरमपुरा और साईं नगर के रहवासी बड़ी संख्या में पहुंच। इस मौके पर श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश श्रीवास्तव, श्याम सुंदर राय, छगनलाल साहू, देवनारायण चंद्राकर, चंपा चंद्राकर, द्रौपदी सूर्यवंशी, ज्योति मौर्य, मालती राय और अनेकों लोगों ने भी दर्शन किया। छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली में प्रवचन के पश्चात प्रवास पर रायपुर पहुंचे गुरु महाराज अपनी आगामी यात्रा बिलासपुर, चित्रकूट और उसके उपरांत कानपुर तक करेंगे।