हिंदू धार्मिक अनुष्ठानों में लौंग इस्तेमाल किया जाता है. पूजा की सामग्रियों में लौंग प्रमुख है. लौंग का प्रयोग न सिर्फ मसाले और औषधि के रूप में होता है बल्कि कई कई ज्योतिष उपायों में भी लौंग का प्रयोग होता है. मान्यता है कि लौंग के उपाय करने से घर में सुख-स्मृद्धि बढ़ती है, परेशानियां दूर होती है और बिगड़े काम बनते हैं. जिन लोगों का उपाय आदि करने में विश्वास रखते हैं वे लौंग के उपाय आजमा सकते हैं. आप अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ? श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं. हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा. किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो मुंह में एक लौंग का जोड़ा डालकर निकलें. जब उस स्थान पर पहुंच जाएं तो लौंग के टुकड़ों को मुंह से निकाल दें. इंटरव्यू में सफलता के लिए प्रार्थना करके अंदर जाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से सफलता जरूर मिलती है. सुबह पूजा के बाद जब भी आरती करें तो दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें. मान्यता है ऐसा करने से आपके हर काम आसानी से हो जाएंगे. कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें. अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा. शुक्रवार के दिन किसी लाल कपड़े में 5 कौडिय़ां और 5 लौंग रखकर बांध दें. इस पोटली को धन रखने के स्थान या तिजोरी में रखें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन की बरकत होती है. हिंदू धार्मिक अनुष्ठानों में लौंग इस्तेमाल किया जाता है. पूजा की सामग्रियों में लौंग प्रमुख है. लौंग का प्रयोग न सिर्फ मसाले और औषधि के रूप में होता है बल्कि कई कई ज्योतिष उपायों में भी लौंग का प्रयोग होता है. मान्यता है कि लौंग के उपाय करने से घर में सुख-स्मृद्धि बढ़ती है, परेशानियां दूर होती है और बिगड़े काम बनते हैं. जिन लोगों का उपाय आदि करने में विश्वास रखते हैं वे लौंग के उपाय आजमा सकते हैं. (एजेंसी)
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी