रायपुर। राजधानी रायपुर के निकट मंदिर हसौद में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गौरतलब है कि ओडिशा के गंजाम जिले से बस में सवार होकर 70 मजदूर सूरत जा रहे थे आज तड़के 3.30 बजे मंदिर हसौद के निकट बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
