रायपुर। आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुए बस-ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जा गिरा। यह दृश्य हादसे की भयावहता को दर्शाता है कि यह एक भयानक हादसा था। इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 20 मजदूर घायल हैं।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आज शनिवार की तड़के करीब साढ़े 3 बजे की है। उड़ीसा के गुंजाम से एक बस सूरत गुजरात जा रही थी। बस में अधिकतर मजदूर सवार थे। हसौद इलाके में सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और उसका चालक ट्रक सहित फरार हो गया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूर पर राइस मिल के सामने लावारिस हालत में खड़े ट्रक को बरामद कर लिया। ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जा गिरा। पुलिस ने उसे ट्रक बरामद करने के बाद देखा। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया है, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ट्रक चालक को तलाश रही है। (एजेंसी)
