कवर्धा। जंगल में आग लगाने वाले युवक को वन रक्षकों ने पकड़ा है। युवक माचिस से आग लगा रहा था, और आग जंगल में फैलने लगी थी। वन रक्षकों की मुस्तैदी के चलते बड़ी आगजनी की घटना टल गई। युवक के खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च को प्रातः वन परिक्षेत्र भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत परिसर रक्षक सरकी कछार लालचंद साहू एवं अन्य सहायक वन गस्ती पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कक्ष क्रमांक 79 में कई जगह आग लगी थी। परिसर रक्षक अपने अग्नि प्रहरियों के साथ आग बुझाने में लग गए तभी उन लोगों ने दूर से देखा की एक आदमी बैठ कर कुछ कर रहा है। वनरक्षक को शंका हुई कि इसी व्यक्ति के द्वारा जंगल में आग लगाई जा रही है तब परिसर रक्षक अपने साथियों के साथ दौड़कर उसे पकड़ लिए एवं पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी जेब से माचिस मिली, तब वनरक्षक को भरोसा हो गया कि इसी व्यक्ति ने वन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद परिसर रक्षक ने जलेश वल्द मोहतु जाती बैग के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26.1. ग के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 17173/13 दिनांक 30.3.2024 दर्ज किया और जब्ती नामा तैयार किया।
What's Hot
Previous Articleनकली उत्पाद की शिकायत, खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.