छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. घायलों को रायपुर के मेकाहरा अस्पताल पहुंचाया गया है. मलबे में अब भी कई मजदूर दबे हुए हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है. हालांकि मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
बेमेतरा जिले की के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया. शनिवार सुबह करीब 6-7 बजे की बीच की घटना बताई जा रही है. ब्लास्ट की वजह से मलबे में कई मजदूर दब गए. पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कईयों का शरीर टुकड़ों में बंट गया. प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि 3 घंटे तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है.