चुभती-जलती गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन पर जाना सबसे अच्छा होगा, ऐसे में सूरज आग के गोले बरसा रहे। दिल्ली-एनसीआर वाले भीषण गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बनाएं। चलिए इस लेख मे हम आपको बताएंगे ऐसे हिल स्टेशन के नान जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है। अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे है तो आप इन हिल स्टेशन पर जरुर जाएं। यह दिल्ली-एनसीआर के बेहद नजदीक है।
सत्ताल, उत्तराखंड
अगर आप पहाडों वाली जगहों के शौकीन हैं, तो फिर उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत यह जगह है, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता। सत्ताल में अक्सर धुंध में छिपी रहती है, लेकिन जब बादल छटते हैं, तो नीला आसमान, घने हरे जंगल और फिरोजी रंग की सत्ताल झील देखकर लोगों के मुंह से ङ्खह्रङ्ख निकल जाता है। यहां पर आप झील में बोटिंग या कयाकिंग का मजा ले सकते हैं और ट्रेकिंग कर सकते है। यह ग्रेटर नोएडा से सत्ताल की दूरी 313 किमी के आसपास है।
कसौली
यह हिल स्टेशन बेहद पॉपुलर है, यहां की खासियत है चर्चों की गॉथिक बनावट, जो देखने में कमाल की लगती है। घने जंगलों के बीच से बर्फ से ढकी पहाडय़िों का नजारा ऐसा है कि मन मोह लेता है। वहीं यह हिल स्टेशन इन दिन प्री-वेडिंग शूट्स के लिए भी खूब सुर्खियों में है। अगर आप कसौली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कसौली ब्रुअरी! ये स्कॉच व्हिस्की बनाने वाली सबसे पुरानी चलती हुई फैक्ट्री है।
चायल जैसी शांत जगह
हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन सबसे खूबसूरत है। ये जगह घूमने के लिए सबसे शानदार है, यहां चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे चीड़ और देवदार के पेड़, लेकिन यहां की शांति लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। ये जगह ट्रकिंग के लिए सबसे मस्त है। यह ग्रेटर नोएडा से 401 किमी के आसपास
मैक्लोडगंज
यह जगह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बढिय़ा है। यहां हाल ही में खुले प्यारे से कैफे इंस्टाग्राम पर फोटोज डालने के लिए परफेक्ट हैं। यहां घूमने के लिए लगभग हर कैफे या मठ तक पैदल जा सकते हैं। यहां का सबसे फेमस ट्रैक है ट्रायुंड ट्रैक, जहां लोग दूर-दूर से ट्रेकिंग करने के लिए आते हैं। ये जगह फैमिली के साथ भी घूमने के लिए बेहद बढिय़ा है।
दिल्ली-एनसीआर से बिलकुल नजदीक में है ये हिल स्टेशन, भीषण गर्मी से बचने के लिए बनाएं घूमने का प्लान
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

