जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं 28 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया है और हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक यह बस अखनूर के चुंगी मढ़ इलाके में एक सड़क के किनारे बनी एक गहरी खाई में जा गिरी है। बस के अंदर कई श्रद्धालु सवार थे। बस में सवार सभी श्रद्धालु हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो कि शिव खोरी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस जब अखनूर के चुंगी मढ़ इलाके के टांगली मोढ़ से गुजर रही थी उसी वक्त बस 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने के बाद तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद लोगों को मुश्किल से बस के अंदर से निकाला गया और हॉस्पिटल भेजा गया है। हॉस्पिटल के अंदर घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 16 लोगों की मौत की खबर, 28 से ज्यादा घायल
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.