रायपर। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी छसपा, छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ छबेस, किसान मोर्चा के प्रदेश नेता अनिल दुबे ने कहा है कि देश के कोविड में सबसे सुरक्षित प्रदेश छत्तीसगढ़ आज कोविड महामारी का बड़ा केंद्र बन गया है। छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से राजधानी में उपचार हेतु आये छत्तीसगढिय़ों की मृत्यु होने पर 10-10 तक पोस्टमार्टम के लिए झुलाया जा रहा है। कांग्रेस की उपलब्धि गिनाने वाले मुख्यमंत्री राजधानी सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में मृत छत्तीसगढिय़ों को 24 घण्टे में उसे अंतिम क्रिया का अवसर दिलाने संकल्प बद्ध हो जायें। मृत व्यक्ति का दशगात्र का कार्यक्रम 10 दिन में पूरा हो जाता है। भूपेश बघेल की मानवता वादी कांग्रेस शासन ने 10 दिन में उसको पोस्टमार्टम करके लाश देने की क्षमता नहीं बना पाई।
श्री दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की लड़ाई का हानि राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ी भवन में अभियान चला कर छत्तीसगढिय़ों के मृत व्यक्ति का जल्दी से जल्दी पोस्टमार्टम कराने के लिए छत्तीसगढ़ी भवन में एक टीम का गठन किया है जिसमें राज्य आंदोलनकारी सर्वश्री अनिल दुबे, जी.पी.चन्द्राकर, अशोक ताम्रकार, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, अशोक कश्यप, अशोक यादव को रखे गये हैं।
