छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव सह अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री( प्रभारी झारखंड राज्य) बिरेंदर सिंह ने जनता से अपील की है वर्तमान में ऐसा समय चल रहा है जब शत्रु राष्ट्र के कई स्लीपर सेल आतंकवादी भारत में पैर पसार रहे हैं और घिनौने अपराध में संलिप्त है जिसकी सूचना बीच बीच मे समाचारों से मिलती रहती है और परोक्ष रूप से अपना कुनबा बढ़ाने टारगेट करके किसी भी के अंतरंग पलों की बगैर अनुमति हनी ट्रैप करके,अथवा किसी और महिला पुरुष के माध्यम से गुप्त कैमरों से वीडियो बना करके , डीप फेक वीडियो बना कर (जिसमें कई बार प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के लोग भी सामिल रहते हैं),डिजिटल अरेस्ट जहां नकली पुलिस बन करके,आदि कई माध्यमों से लोगो को ब्लैकमेल कर रहें हैं,और इस बात को कोई भी भारतवासी हल्के में मत लें यदि हनी ट्रैप,अतरंग पलों की वीडियो ,डीप फेक विडियोज बना कर लोगो को ब्लैकमेल करके अपराधी अपने ग्रुप में सामिल कर हमारे ही देश,समाज आदि से गद्दारी करने दबाव बनाए और अपने नापाक कृत्यों को पूरा करने का प्रयास करें, ऐसे किसी भी कृत्य पर निर्भय होकर तत्काल पुलिस और डीएम ,गृह मंत्रालय को सूचित करें ताकि देश की अंतरिक सुरक्षा के कोई खिलवाड़ न कर पाए,साथ ही अपने आस पास गाली मोहल्ले में किसी भी संदेहास्पद गतिविधि विशेष कर राष्ट्र के अंतरिक सुरक्षा से संबंधित सूचना को सील बंद लिफाफे में डाल कर उसके ऊपर (गोपनीय) लिख कर पुलिस के उच्च अधिकारियों को भेज सकते हैं,तभी हम अपने पीढ़ियों को बचा सकते हैं और निवेदन करने पर पुलिस तत्काल ऐसे विडियोस के सोर्स तक पहुंच कर डीलेट कर देती है और विषय को गोपनीय भी रखती है,तथा अब लोग भी जागरूक हो रहे हैं की ज्यादा तक नकली डीप फेक विडियोज बनते है,वीडियो चाहे असली हो या नकली यदि अपराधिक गतिविधि हेतु बनाया गया है या किसी साइट्स पर अपलोड भी कर दिया जाता है तो भी पुलिस और उच्च अधिकारियों को इनफॉर्म कर आप सुरक्षित रहेंगे इसलिए पीड़ित को बिलकुल निर्भय रहना चाहिए और पुलिस को अपना मित्र समझना चाहिए , किसी गलत मंसूबों की कठपुतली न बने ऐसी अपील श्री सिंह ने सब से की है।
What's Hot
ब्लैकमेलरों के दवाब में न आएं, तत्काल पुलिस को दें सूचना : प्रदेश महासचिव सिंह
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.