धरमजयगढ़। श्री रजत शर्मा जी एक भारतीय पत्रकार और व्यवसायी हैं, जो एक भारतीय समाचार आउटलेट इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक हैं। वह भारत के प्रमुख पत्रकारों में से एक है। रजत शर्मा अपने शो आप की अदालत के लिए जाने जाते हैं, जिसमें वह कोर्ट रूम जैसी व्यवस्था में राजनेताओं और मशहूर हस्तियों का साक्षात्कार करते नजर आते हैं।यह शो 1993 में शुरू हुआ था, 2004 तक टेलीविज़न चैनल ज़ी टीवी पर प्रसारित किया गया था, 2004 में ज़ी न्यूज़ से आगे बढ़ गया और अब इंडिया टीवी पर प्रसारित होता है।आपकी अदालत शो अपने तीस साल के सफर में इतना लोकप्रिय हो चुका है कि यह केवल टीवी शो तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि यह गांव और कस्बों तक पहुंच गया है।मैं बात कर रहा हूं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ की जहां एक अखबार के पूर्व संपादक हरिचरण अग्रवाल और उनके साथी इस शो आपकी अदालत को नगर के कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ शुरू किए हैं।अपने इस शो के माध्यम से स्थानीय नेताओं को बुलाकर आपकी अदालत का आयोजन करते हैं और उसी अंदाज में बेबाकी से सवाल दागते हैं जिसके जवाब देने में कटघरे में बैठे मुलजिम का पसीना छूट जाता है।इस शो को अच्छे लुक देकर अब नगर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।इससे पूर्व हरिचरण अग्रवाल ऐसे कई शो का आयोजन नगर में करा चुके है जिसमें जनरल नॉलेज परीक्षा, मिस इंडिया के तर्ज पर आयोजन,प्रश्नोत्तरी,लेखन,गायन जैसे प्रतियोगिता का आयोजन खास है।अब देखना है कि इनका नया आयोजन कहा तक सफल होता है।
What's Hot
रजत शर्मा की प्रसिद्ध टीवी शो आपकी अदालत का आयोजन अब नगर एवं कस्बों में, इस हुबहू शो के एंकर होंगे हरिचरण अग्रवाल
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.