एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग में स्थान प्राप्त करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात : डॉ. चंदेल

रायपुर । 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय, रायपुर में विश्वविद्यालय स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया एवं परेड की सलामी ली। कुलपति डॉ. चंदेल ने इस आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्युशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ.) रैंकिंग में स्थान प्राप्त करना हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए किये जा रहे निरंतर प्रयासों से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय आने वाले वर्षां में और भी ऊंची रैंकिंग हासिल करेगा। डॉ. चंदेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान-प्रदान और विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है लेकिन इसका उपयोग विवेकपूर्ण तथा मर्यादित तरीके से किया जाना चाहिए। डॉ. चंदेल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र से नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके निश्चित रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. के कैडेट्स एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों को बी एवं सी सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडेट्स द्वारा देश भक्ति गीतों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में नाले पर नवर्निमित स्टॉप डैम का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.के. सांगोड़े द्वारा किया गया। कृषि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलसचिव ने किया ध्वजारोहण रायपुर दिनांक 16 अगस्त 2024। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रशासनिक भवन में कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम ने राष्ट्रध्वज फहराया और झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर ओ.एस.डी. (स्थापना) डॉ. श्रीकान्त चितले, उप कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. सी.पी. खरे, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. येमन कुमार देवांगन सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।