रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रायपुर दक्षिण विधानसभा राजनीतिक मायने में काफी चर्चित रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि यह सीट भाजपा का गढ़ रहा है, और यहां से भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार जीत का रिकार्ड बनाते आये है, और पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। लेकिन विगत लोकसभा चुनाव में भी रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर दिल्ली संसद भवन में प्रवेश किया। अब चुंकि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा की सीट रिक्त हो गई है। सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया है। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है, हांलाकि अभी उपचुनाव के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन दावेदारों की होड़ शुरु हो चुकी है। फिर वह चाहे भाजपा हो या चाहे कांग्रेस। दोनो पार्टियों में दावेदारों की होड़ सी लगी हुई है। इसी बीच रायपुर दक्षिण विधानसभा से कूर्मि समाज के लोगों को टिकट दिये जाने की भी मांग उठी है। यह मांग अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा ने उठाई है। महासभा के प्र्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने कूर्मि समाज के लोगों को रायपुर दक्षिण विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने की मांग राज्य के दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस से की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महाससभा पूरे देश में कार्यरत 130 साल पुरानी संस्था है। इस महासभा की देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी सक्रियता है। साथ इसके पदाधिकारी अपने सामाजिक दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कूर्मि क्षत्रिय समाज के लोग काफी संख्या में निवासरत है। साथ ही साथ महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपने स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल को विजयश्री दिलाने में महासभा के सभा कूर्मि समाज के लोगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इस लिहाज से कूर्मि समाज की अनदेखी ना करें। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि हमारी महासभा प्रदेश स्तर पर अपने सामाजिकजनों के बीच बहुत ही अच्छा सामंजस्य है। साथ ही महासभा को अपने समाज के वरिष्ठ, युवा, और महिलाएं लगातार राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में समाज के हित के लिए निरंतर आगे बढऩे प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। देश और प्रदेश में की राजनीति में कूर्मि समाज के प्रतिनिधियों की विशेष भागीदारी रही है। चाहे वह विधानसभा चुनाव हो या चाहे लोकसभा चुनाव हो, हर चुनाव में कूर्मि समाज के प्रतिनिधियों की बढ़चढ़कर भागीदारी रही है। इस लिहाज से राज्य की राजधानी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कूर्मि समाज के प्रतिनिधी को ही टिकट दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि इन दोनों दलों में से किसी एक ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट उपुचनाव के लिए कूर्मि समाज के प्रतिनिधि को टिकट देती है तो निश्चित ही पार्टी यहां से रिकार्ड मतों से विजयश्री हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा सामाजिक स्तर पर विविध आयोजन और कार्यक्रमों के जरिए समाज के लोगों को एकजुटता के साथ जोड़े रखा है। साथ ही महासभा की अपनी एक विस्तृत कार्यकारिणी भी है, जो हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रही है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की स्थापना 1884 में लखनउ में हुई थी, अर्थात कूर्मि इतिहास में यह 140 वर्ष पुरानी संस्था है। छत्तीसगढ़ में उक्त संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ष 1948 एवं 1966 को स्व.डॉ. खूबचंद बघेल एवं वर्ष 1979 से 1983 तक स्व.धनीराम वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेतृत्व प्रदान किये थे। उन्होंने आगे कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में यदि टिकट मिलती है, तो मैं निश्चिंत होकर कहना चाहूंगा कि हमारे समाज के लोग जीतकर अवश्य आएंगे और पार्टी के रीति-नीति को आम जनता के सामने रखेंगे।
What's Hot
कूर्मि समाज से हो रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार, रिकार्ड मतों से हासिल करेगी विजयश्री-चंद्रभूषण वर्मा, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की बुलंद आवाज…
Previous Articleतीसरी बार खारिज हुई सोम्या चौरसिया की जमानत याचिका
Next Article नगर पंचायत देवभोग के लिए अधिसूचना जारी
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

