
रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से श्री साईं दर्शन आवासीय समिति, साईं नगर जोरा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा सांसद निधि से तेलीबांधा मुक्तिधाम का उत्थान कराने हेतु राशि 81 लाख रुपये की स्वीकृति करने की विनम्र अपील। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि आपको अवगत कराया जा रहा है कि तेलीबांधा मुक्तिधाम की वर्तमान दशा दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है। अंतिम संस्कार स्थल जहां पर चिता को मुखाग्नि दी जाती है वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, टाइल्स आदि सब टूट गए हैं। दाह संस्कार के बाद वहां शोक सभा में जहां मौन श्रद्धांजलि समर्पित की जाती है वह भी बहुत छोटा और क्षतिग्रस्त हो गया है यहां तक की वर्षा ऋतु में जब बारिश होती है तब जनता जनार्दन क्षतिग्रस्त सीलिंग के कारण बहुत ज्यादा पानी टपकने से भीग जाती है। मुक्तिधाम का क्षेत्र अच्छा बड़ा होने के बावजूद वहां पर पब्लिक के बैठने के लिए बैंच भी नहीं है और थोड़ी संख्या में जो हैं वह क्षतिग्रस्त हो गई है इसके अलावा विपरीत मौसम जैसे कि भीषण गर्मी और बारिश से बचने के लिए मुक्तिधाम में बड़ा शेड निर्माण किया जाना चाहिए। दाह संस्कार के लिए पर्याप्त संख्या में सूखी लकडिय़ां मिल सके इसके लिए अच्छा बड़ा कंस्ट्रक्शन करना बेहद जरूरी है। अंतिम संस्कार स्थल के आसपास पर्याप्त मात्रा में पब्लिक के लिए पानी की व्यवस्था बनाना पड़ेगा इस संबंध में अत्यंत अफसोस होता है कि ट्यूबवेल तो बना था किंतु अच्छे हॉर्स पावर की मोटर के अभाव में पानी की समस्या होती है इसके अलावा वहां 2000 लीटर की क्षमता वाली सिंटेक्स जैसी पानी टंकी होना चाहिए अभी वहां ओवरहेड पानी टंकी भी नहीं है। मुक्तिधाम में अच्छे से अच्छा रायपुर के कोटा के मुक्तिधाम के माफिक वृक्षारोपण के साथ सौंदर्यकरण भी करना अति आवश्यक और महत्वपूर्ण होगा द्य मुक्तिधाम की सुरक्षित निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पावरफुल सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाना चाहिए और इसके अलावा गृह विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से पूरे मुक्तिधाम की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि इस संबंध में पब्लिक से अच्छा फीडबैक नहीं मिल रहा है आए दिन वहां नशेडय़िों और आपराधिक प्रवृत्तियां वाले लोगों का अड्डा बना रहता है और मुक्तिधाम की अमानत में खयानत भी करते हैं और ऊपर से गंदगी भी फैला देते हैं इसलिए ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर पुलिस की कार्यवाही होना चाहिएद्य मुक्तिधाम का प्रवेश द्वार पर ऊपर लगाया गया बोर्ड भी बहुत पुराना हो गया है इसलिए अच्छे से अच्छा बोर्ड बनाकर लगाना चाहिए और पूरे मुक्तिधाम परिसर के कोने-कोने में बढिय़ा से बढिय़ा लाइटिंग भी होना चाहिए किसी भी कोने में अंधेरा नहीं होना चाहिए। अत: सांसद निधि से तेलीबांधा मुक्तिधाम का बढिय़ा से बढिय़ा उत्थान कराने के लिए राशि 81 लाख रुपये की स्वीकृति करने की विनम्र अपील की जा रही है। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा बहुत अच्छी बात बोली गई है कि वह स्वयं तेलीबांधा मुक्तिधाम जाकर देखेंगे कि कैसे एक आदर्श मुक्तिधाम बनाने की मुहिम चलाना होगा। बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सदस्य रायपुर को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रुप से डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी पूर्व अध्यक्ष, संतोष शर्मा, सुरेश सोनी, श्याम सुंदर राय, छगनलाल साहू सहित श्री साईं दर्शन आवासीय समिति, साईं नगर जोरा के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।