
रायपुर। रायपुर में पदस्थ वैज्ञानिक डॉ. अश्विनी की तेलंगाना में डूबने से मौत हो गई। इस घटना में उनके पिता की भी मौत हो गई। राजधानी रायपुर के श्री साई दर्शन आवासीय समिति साई नगर जोरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री, भारत सरकार के संज्ञान में इस घटनाक्रम को लाया गया है क्योंकि इस दिवंगत वैज्ञानिक की माताजी और एक भाई जो कि हैदराबाद के पास के गांव में निवासरत हैं उनके आगामी भविष्य की सुधि लेते हुए कृषि मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा समुचित वित्तीय सहायता राशि और अन्य संभावित सहायता भी प्रदान की जा सके। श्री साई दर्शन आवासीय समिति साई नगर जोरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि तेलंगाना में लगातार हो रही बारिश के दौरान रायपुर में पदस्थ महिला वैज्ञानिक अपने पिता के साथ तेज बहाव में बह गई। दोनों की मौत हो गई। उस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है। पेशे से वैज्ञानिक एन. अश्विनी आसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट रायपुर के स्कूल ऑफ क्रॉप रेजिस्टेंस सिस्टम रिसर्च में काम कर रही थी। वे छुट्टी में अपने घर खम्मम(तेलंगाना) गई थी। अश्विनी और उनके पिता एन.मोतीलाल रविवार को सुबह अपनी कार से महबूबाबाद जिले के मारिपेडा मंडल से होते हुए हैदराबाद एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। रास्ते में पानी की तेज धार में उनकी कार बह गई। दोनों कार से निकल नही पाए। महिला वैज्ञानिक और उनके पिता का भी शव मिल गया। बताया जा रहा है कि महिला वैज्ञानिक को छुट्टी इसी शर्त पर दी गई थी कि वे किसी भी परिस्थिति में सोमवार को इंस्टीट्यूट ज्वाइन कर लेगी। वे रविवार को तड़के एयरपोर्ट जाने के लिए निकल गई थी। जहां पानी का बहाव तेज था वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कार के साथ पार जाने से मना भी किया था। लेकिन उन्होंने कहा कि सोमवार को रायपुर में उनकी जरूरी मीटिंग है। इसलिए उन्हे जाना ही होगा। कार में उनके पापा ने भी समझाने की कोशिशि की थी, लेकिन वो नहीं मानी। जैसे ही कार बीच पुल तक गई तेज बहाव में बह गई।