
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष और सुरेश सोनी, समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष के द्वारा धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा के आवास पर हुई l मुलाकात के मौके पर विधायक का विशेष ध्यान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय के मुक्तिधाम की वर्तमान दशा को सुधारने की ओर खींचा गया l जोरा, लाभांडी, कृषक नगर, साईं नगर और प्रोफेसर कॉलोनी में कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित अधिकांश स्टाफ अपने-अपने परिजनों के साथ निवासरत हैं l इन सभी को विपरीत मौसम जैसे कि भीषण गर्मी और वर्षा ऋतु में भी अंतिम संस्कार के लिए अभी रायपुर शहर के सुदूर मुक्तिधामों में दिनों दिन बढ़ रहे यातायात के दबाव का सामना करते हुए और जोखिम उठाते हुए जाना पड़ जाता है l कृषि महाविद्यालय रायपुर के मुक्तिधाम में आने जाने का रास्ता अभी कच्चा है, अंतिम संस्कार स्थल के आसपास आगंतुकों के लिए बड़ा सा शेड निर्माण भी नहीं कराया गया है और वहां बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बेंच भी नहीं है l इस मुक्तिधाम को मजबूत बाउंड्री वॉल बनाकर और बड़ा सा गेट लगाकर सुरक्षित किया जाना चाहिए और साथ ही अच्छी विद्युत आपूर्ति के साथ सोलर लाइट की बढ़िया व्यवस्था भी होना चाहिए l भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पेयजल की अच्छी खासी व्यवस्था होनी चाहिए इसके अलावा अभी वहां हैंडपंप ही है इसके स्थान पर बड़े हॉर्स पावर का ट्यूबवेल की व्यवस्था बनाकर इलेक्ट्रिक पंप से साल भर पर्याप्त मात्रा में पानी का प्रबंध होना चाहिए और साथ ही साथ मुक्तिधाम में बढ़िया-बढ़िया वृक्षारोपण करके सौंदर्यकरण भी करना चाहिए l मुक्तिधाम की नीचे की कच्ची जमीन पर दलदल से बचने के लिए पेवर ब्लॉक लगाया जाना अति उपयुक्त होगा l