यूपी के रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस सैलून वाले के यहां राहुल गांधी ने दाढ़ी-बाल कटवाए थे, अब उस नाई को उन्होंने खास तोहफा भेजा है. राहुल ने लालगंज निवासी मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी है. इसे पाकर मिथुन बेहद खुश है और उसने कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा है.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के रामचेत मोची को जूते सिलने की मशीन भेजी थी. जिसे पाने के बाद रामचेत ने दिल खोलकर राहुल की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के दुकान में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई.
दरअसल, बीते दिन जिले के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को सांसद राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है. सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है. मालूम हो कि 13 मई को राहुल गांधी की लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में एक जनसभा हुई थी, जहां से लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान में रुककर दाढ़ी और बाल कटवाए थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाल काटने से चारों ओर मिथुन की चर्चा होने लगी, वो सोशल मीडिया पर छा गया. राहुल गांधी के दाढ़ी व बाल कटवाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस बीच गुरुवार (12 मई) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की ओर से भेजे गए एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर व एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को सौंपा. मिथुन ने सामान पाकर खुशी का इजहार किया राहुल का आभार व्यक्त किया. मिथुन का कहना है कि देश के इतने बड़े नेता ने मेरे सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए, यह मेरे लिए बड़ी बात है. कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काट सकूंगा. अब राहुल जी के भेजे गए उपहार से बेहद खुशी हो रही है.
इसी तरह सुल्तानपुर के रामचेत मोची को भी राहुल गांधी ने सरप्राइज दिया था. दरअसल, 26 जुलाई को राहुल का काफिला उनकी दुकान पर रुका था. MP-MLA कोर्ट पर पेशी से लौटते हुए राहुल ने न केवल रामचेत से भेंट की, बल्कि दुकान पर बैठकर चप्पल की सिलाई और जूता चिपकाने का काम भी किया.
What's Hot
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

