अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने शिक्षक सुनील कुमार की दंपति और 2 बच्चों की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके ही मौत हो गई।
घटना के बाद खुद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश सीएम ने दिया है। सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में आईं उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गया।
चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सबको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। एएसपी हरेंद्र प्रताप ने बताया कि गोलीकांड में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती(30) और दोनों बेटियों दृष्टि (6) और लाडो (2) की मौत हो गई। शिक्षक मूलत: रायबरेली के जगतपुर थानाक्षेत्र के सुदामापुरी के रहने वाले हैं। बीते 18 अगस्त को शिक्षक सुनील कुमार ने रायबरेली में ही चंदन वर्मा नामक युवक पर एससीएसटी के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। पुलिस इसी बिंदु पर जांच कर रही है।
वहीं अब इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें। बीजेपी सरकार में यूपी में जंगलराज गुंडाराज व्याप्त है।’
एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा…
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.