देवादा ( पाटन ) – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पावन धरा ग्राम देवादा में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के बैनर तले दुर्ग जिला के प्रभारी अध्यक्ष कौशल वर्मा ,सदस्य कोमल वर्मा ,सोहन साहू के नेतृत्व में आम लोगों को आम ,बादाम ,आँवला ,गुलमोहर पारिजात अशोक गेंदा ,जोरा जैसे फलदार व औषधि पौधों का वितरण किया गया पौधा लेने में लोगों में खासा उत्साह रहा , महेंद्र साहू विजय वर्मा खम्हन साहू देवेंद्र वर्मा ,टोप सिंह यादव कोमल साहू मनोज वर्मा , सोनू आदि ने सहर्ष पौधा प्राप्त किया और पर्यावरण संरक्षण के तहत अपने घरों के आसपास पौधे को लगाने का वादा किये हैं,छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने लोगों को अपने निवास अमलेश्वर डीह में पौधे बांटे, समिति का उद्देश्य है कि कोई भी हमारा जो धार्मिक व सांस्कृतिक पर्व है उसकी खुशहाली में आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण की दिशा में जोड़ने के लिए पौधे का वितरण पिछले कुछ वर्षों से नि:शुल्क किया जा रहा है जिससे कि लोग पर्यावरण की दिशा में कार्य करने के लिये ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा जुड सके । छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति अंचल में ऐसे प्रमुख त्योहारो दशहरा ,दीवाली जिसमें लोगो द्वारा पटाखे ज्यादा फोड कर स्वच्छ पर्यावरण के विपरीत कार्य करते हैं ऐसे पर्वो पर कम से कम पटाखे फोडने या न फोडने के लिये जनजागरण चलाते आ रहे हैं ,जिससे कि हमारे पर्यावरण चक्र साफ स्वच्छ बना रहें ,जिससे हम सब स्वस्थ व सुखी रह सकें ।
What's Hot
छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने विजयदशमी, दशहरा के दिन आम लोगों को बांटे पौधे
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

