अमलेशवर –छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने लोगों से स्वच्छ पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने की अपील लोगों से किये है, इस पर्व में खासकर हमारे ग्रामीण क्षेत्रो के साथ ही साथ शहरी क्षेत्र में भी बहुत से लोग बहुत ज्यादा ताश, जुआ खेलते हैं जो कि हमारे समाज के लिए एक प्रकार से सामाजिक बुराई ही हैं , इससे लोगों को दूर रहना चाहिए, वही दिवाली में लोग अपनी खुशियां मनाने के लिए बहुत ज्यादा तेज आवाज वाली पटाखे ,फुलझडी ,खूब फोडते हैं ,पटाखे हमारे पर्यावरण चक्र के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है इसको फोडने से इससे निकलने वाली गैसे सल्फर डाइऑक्साइड , नाइट्रस ऑक्साइड ,कार्बन मोनोऑक्साइड ,सल्फर , क्रोमियम, मर्करी मैग्नीशियम हम सब लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक है इस गैस से मानव जीवन के साथ ही साथ हमारे पशु पक्षियों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है , इससे निकलने वाली विषाक्त गैसों से सर्दी खांसी, श्वास (अस्थमा ) जैसे मौसमी बीमारियों में इजाफा होता है ,वही दूसरी ओर बीपी के मरीज, शुगर के मरीज, हार्ट के मरीज, कैंसर के मरीज एवं गर्भवती स्त्रियों के भ्रूण को भी यह नुकसान पहुंचाता है ,वहीं इससे निकलने वाली तेज आवाज से गंभीर ध्वनि प्रदूषण होता है लोग बहरेपन के शिकार हो जाते हैं ,साथ ही साथ इससे निकलने वाली तेज आवाज कान के अन्य ग्रंथि को भी बहुत ज्यादा नुकसान , क्षति पहुंचाते हैं , इसलिए इस पर्व में लोगों को कम से कम पटाखे व कम आवाज , कम तीव्रता वाले ही पटाखे सीमित मात्रा में ही फोडी जानी चाहिए यह हमारा जो पर्व है दीपों का पर्व है इस पर्व में हमें दीप उत्सव को मिट्टी के ही दिये जलाकर ज्यादा से ज्यादा भाईचारे के रूप में मनाना चाहिए वही यह पर्व हमे पशु सेवा को ज्यादा से ज्यादा करने के लिये प्रेरित करता हैं ,पवित्र गोवर्धन का पर्व हमें पशुधन की सेवा करने के साथ ही हमारे प्राकृतिक जंगल ,व नदी पहाडो की रक्षा करने के लिये प्रेरित करता हैं , इसलिए इस दिवाली को हम सबको आपसी भाईचारा व प्रेम के साथ प्रदूषण मुक्त मनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ,क्यो कि आज लगभग पूरी दुनिया आधुनिक जीवन शैली से पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या से ही गुजर रहा हैं ,जिसका निराकरण हम सब को मिल जुलकर करना ही होगा । छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू , वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा , कौशल वर्मा ,सोहन साहू, गीतालाल साहू ,संजू हिरवानी , गोपी साहू ,शैलेश साहू ,प्रभु यादव ,हिमाँशु शर्मा ,कुलदीप धीवर , कोमल वर्मा ,कमलेश साहू ,धर्मैंद सोनवानी , ने लोगों से जन जागरण के तहत अपील किया है कि दिवाली में कम से कम पटाखे फोड़कर पर्यावरण चक्र को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाये ,यही समय व परिस्थिति की माँग को भी दर्शाता हैं ।
What's Hot
दीपावली को स्वच्छ पर्यावरण के अनुकूल प्रदूषण मुक्त मनाना , हैं बहुत जरूरी छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने की अपील
Previous Articleक्या धनतेरस सोने, चांदी, गाड़ी, मकान खरीदने का ही दिन है, या स्वास्थ्य रूपी धन की अधिक आवश्यकता- डॉ .दिनेश मिश्र
Next Article रायपुर में एक दिन में दो हत्या
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.