Sunday, July 27

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिले में अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये थे इसी तारतम्य मे 8.11.2024 को मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर की तरफ से वाहन ट्रक कंमाक CG 06M 0866 एवं से CG 04 JD 4160 में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ भरकर रायपुर की ओर जाने वाले है सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर टीम को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डी. के. सिंह (रा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में उपरोक्त नंबर की गाड़ी पर कार्यवाही करने भेजा गया पुलिस टीम द्वारा ग्राम सल्फा के नेशनल हाईवे कंमाक 130 पर पूजा ढाबा के सामने बिलासपुर से आ रही दोनों वाहनो को रोककर गवाहो के समक्ष चेक किया गया.

वाहन कंमाक CG 06M 0866 में कबाड़ टीना भरा हुआ पाया गया वाहन चालक राजकुमार नेटी पिता पिता इन्द्रपाल 20 साल निवासी ग्राम पसान जिला कोरबा छ०ग० ने उक्त कबाड़ का स्वामी बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन का होना बताया जिसने कबाड़ सामान के दस्तावेज एवं E- WAY BILL नही होना बताया एवं वाहन कंमाक CG 04 JD 4160 में कबाड़, टीना, लोहा छड़ भरा हुआ पाया गया जिसके चालक वारीस खान पिता सरदार खान उम्र 42 साल निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर छ०ग० का होना बताया जिसने कबाड़ सामान का स्वामी बिलासपुर निवासी इमरान खान का होना बताया सामान के वैध दस्तावेज एवं E-WAY BILL नही होना बताया की उपरोक्त वाहन में भरे हुये कबाड़ सामान अपराध से संबधिंत संपत्ति होने के संदेह पर विधिवत काबाड़ से भरे दोनो वाहनो को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त की जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।जप्तशुदा संपत्ति में (1)वाहन ट्रक कंमाक CG 06M 0866 में भरा हुआ कवाड़ युक्त टीना वाहन सहित कुल वजनी 16430 किलो ग्राम कीमती लगभग 11,00,000 रूपये(2)वाहन ट्रक कंमाक CG 04 JD 4160 में भरा हुआ कबाड़ युक्त टीना, पाईप, छड़ वाहन सहित कुल वजनी 26350 किलो ग्राम कीमती लगभग 12,72,000 रूपये । संपूर्ण कार्यवाही में जिला साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूतथाना प्रभारी सरगांव उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सउनि अजय चौरसिया, प्र०आर०82 लोकेश राजपूत, प्र०आर० यशवंत डहरिया, प्र०आर० 90अशोक कौशिक, प्र0आर0 324राजकुमार, जांगड़े, आर0 123 रामू निषाद, आर0 429 सूरज धुरी, आर0 102 विजय बंजारे का विशेष योगदान रहा।

WhatsAppFacebookTelegramGmailShare
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Exit mobile version